UNSC यानी एक ऐसी संस्था जिसका उद्देश्य ही दुनिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है…जानते हैं उसका अध्यक्ष कौन है. पाकिस्तान यानी एक ऐसे देश को United Nations Security Council की अध्यक्षता दी गई है. जिस पर आतंक की फैक्ट्री होने का ठप्पा लगा हुआ है. कैसे पाकिस्तान बना (UNSC) का अध्यक्ष. इस पद पर कितने साल तक बना रहेगा. UNSC के अध्यक्ष के पास क्या ताकत होती है और पाकिस्तान के इस पद पर बैठने के बाद भारत को कितना नुकसान हो सकता है और आखिर में कैसे चुना जाता है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष. ये सब बताएंगे आज के जनसत्ता मुद्दा समझें के वीडियो एक्सप्लेनर में.
