बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्मों के अलावा विवादों को लेकर खबरों में रहे हैं। संजय दत्त की जिंदगी के कई साल जेल में बीते, इसके अलावा भी वो कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा भी रहे हैं। उनपर अवैध रूप से हथियार रखने के अलावा साल 1993 में हुए बम धमाकों में शामिल होने का भी आरोप लगा था, हालांकि वो निर्दोष पाए गए थे।