मशहूर कथावाचक मोरारी बापू इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उसपर विवाद इतना बढ़ गया कि मोरारी बापू को माफ़ी तक मांगनी पड़ी। लेकिन बीजेपी के पूर्व विधायक Pabubha Manek को उनके बयान पर इतना गुस्सा आया कि वे मोरारी बापू को कथित तौर पर मारने के लिए दौड़ पड़े।