कॉर्डेलिया क्रूज से आर्यन (Aryan Khan) की गिरफ्तारी हुई…..और जमानत से पहले ही नवाब मलिक (Nawab Malik) बनाम समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जंग शुरू हो गई….आर्यन को जमानत मिल गई….लेकिनआर्यन से शुरू खेल NCB के गले की फांस बनने लगा….नवाब मलिक ने हर दिन इस केस के हीरो रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया….उनका अपना डिपार्टमेंट उनके खिलाफ जांच शुरू कर चुका है…आर्यन के इस केस में हर नए किरदारों की एंट्री हुई है….जिन्होंने इस केस की दिशा को ही बदल दिया…आज आपको उन किरदारों से मिलाते हैं जिनके अंदर आर्यन ड्रग्स केस की पूरी कहानी सिमटी हुई है….
