उज्जैन (Ujjain) के महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) में लगी मूर्तियां 28 मई को आए आंधी-तूफान में खंडित हो गई थी. जिसके बाद से विपक्षी पार्टियां बीजेपी को निशाने पर ले रहीं हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. दिग्विजय सिंह ने ठेकेदारों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, जिन्होंने इसे मंजूरी दी थी.