Ethiopia Volcano Eruption: इथियोपिया के हेली गब्बी ज्वालामुखी (Hayli Gubbi Volcano) से निकला राख का बादल अब भारत के ऊपर से निकल चुका है। यह ज्वालामुखी लगभग 10–12 हजार साल बाद फटा और 23 नवंबर की सुबह इसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना बड़ा था कि राख लगभग 45,000 फीट (करीब 14 किमी) की ऊँचाई तक पहुँच गई।