Etawah Train Hadsa: यूपी के इटावा (Etawah) में 12 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया है। यहां बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express) में भीषण आग लग गई, जिसमें 19 यात्री चपेट में आकर घायल हो गए। सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन में आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है.उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट (Etawah Train Accident) हो गया। यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस (New Delhi Saharsa Vaishali Express) में आग लग गई। सुनिए मोहम्मद छोटन जो दिल्ली से छपरा जा रहे थे उन्होंने प्रशासन से क्या कहा?