Electoral Bond: चुनाव आयोग को विभिन्न चुनावी ट्रस्टों द्वारा प्रस्तुत चंदे की रिपोर्ट से कुछ अहम खुलासे हुए हैं.. ये बताते हैं कि… निर्माण, रियल इस्टेट, विनिर्माण और बिजली जैसे क्षेत्रों में मौजूद सात बड़े कॉर्पोरेट घरानों ने चुनावी ट्रस्टों के जरिए खूब चंदा दिया है…जबकि साल 2024-2025 में सबसे ज्यादा चंदा टाटा ग्रुप द्वारा दिया गया है…टाटा, ओपी जिंदल समूह, एल एंड टी, मेघा इंजीनियरिंग, अशोक लेलैंड, डीएलएफ, महिंद्रा जैसी ने 2024-25 में चुनावी ट्रस्टों द्वारा दिए गए… चंदों में आधे से ज्यादा का योगदान दिया है… इन सात कंपनियों ने 2,107 करोड़ रुपये का योगदान दिया है… जो ट्रस्टों के कुल कोष का 55 प्रतिशत है… टॉप 3 ट्रस्टों की बात करें तो… इसमें प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट, प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट और न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट हैं… जिन्होंने कुल चंदे का 98 प्रतिशत फंड दिया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा चंदा किस पार्टी को मिला है…
