Top News Today: दिल्ली (delhi) के गाजीपुर लैंडफिल साइट (ghazipur landfill site) में रविवार शाम भीषण आग लगी, जिसके बाद से सारे लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है कि शराब घोटाले मामले (delhi liquor scam case) में ई़डी आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) और सीएम केजरीवाल (arvind kejriwal) के खिलाफ नई चार्जशीट फाइल कर सकती है। मणिपुर (manipur) में आज फिर 11 बूथों पर पहले चरण के लिए मतदान (election voting) हो रहा है, बता दें कि 19 अप्रैल को इन बूथों पर हिंसा के बाद चुनाव नहीं हुए थे। मालदीव (maldives) में हुए चुनावों में एक बार फिर चीन समर्थक मुइज्जु की जीत हुई। बाकी खबरों को विस्तार से जानने के लिए देखें जनसत्ता फटाफट (jansatta fatafat)
