Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है । 17.7% मुस्लिम आबादी वाले बिहार में इस बार अल्पसंख्यक समुदाय की कम हिस्सेदारी पर नाराजगी देखने को मिल रही है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी का उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में नाम सामने आने के बाद राजनीति में नई हलचल मच गई है। महागठबंधन ने इस चुनाव में 31 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें सबसे ज़्यादा राजद (RJD) के हैं, जबकि कांग्रेस ने 10 और भाकपा (माले) ने 2 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
