Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने चुनाव (election 2024) लड़ने की अटकलों को विराम देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि… वह आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) नहीं लड़ेगी… क्योंकि उनके पास चुनाव (2024 election) लड़ने लायक पैसे नहीं हैं… एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सीतारमण (nirmala sitharaman) ने बताया कि… उन्हें भाजपा (bjp) अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) ने आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था… लेकिन मैंने मना कर दिया… क्योकि मेरे पास चुनाव (election 2024) लड़ने के लिए उतने पैसे नहीं हैं… जितना की लोकसभा चुनाव (lok sabha election) लड़ने के लिए चाहिए… अब ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं… इसमें सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि … क्या भारत के वित्त मंत्री (nirmala sitharaman) के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं … तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कितनी संपत्ति की मालिक हैं निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman net worth)…
