Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (election 2024) को लेकर यूपी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी (pranshu dutt dwivedi) ने जनसत्ता.कॉम से खास बातचीत की। इस दौराव प्रांशु (pranshu dutt) ने कांग्रेस (congress) समेत विपक्षी पार्टियों में जमकर निशाना साधा। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष (pranshu dutt) ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम ईमानदारी से कर रही हैं। विपक्ष हार से निराश और हताश में गलत बयानबाजी कर रहा है। प्रांशु ने इस दौरान ने कहा कि कांग्रेस (congress) की दुश्मन स्वयं गांधी परिवार (gandhi family) है। उन्होंने कहा कि मोहन यादव (mohan yadav) के मध्य प्रदेश के सीएम बनते ही अखिलेश यादव (akhilesh yadav) का गला सूख गया था।
