Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने पिछले 10 सालों में केंद्र में भाजपा सरकार (bjp government) को हटाने में विपक्ष की असफलता पर उसका मजाक उड़ाया। लोकसभा (lok sabha) में राष्ट्रपति के संबोधन का धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री (pm modi) ने कहा, “मुझे विपक्ष (opposition) की इस इरादे की सराहना है कि वो बहुत देर तक विपक्ष (opposition parties) में रहने का निर्णय किया है… जिस प्रकार आप (सरकार में) कई दशकों तक यहां बैठे थे, ठीक उसी तरह आप वहां बैठने का निर्णय कर रहे हैं…” शुक्रवार को लोकसभा (parliament) ने राष्ट्रपति के संबोधन के धन्यवाद पर चर्चा शुरू की, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष बेंचों के सदस्य एक गरमागरम बहस में शामिल हो गए। क्या होगा 2024 (lok sabha election 2024) का लक्ष?