Election 2024: बिहार के जमुई में जमकर गरजे PM Modi, कहा- भ्रष्टाचारी मोदी से डर रहे हैं | Bihar News

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी (pm modi) ने बिहार की लोकसभा सीट जमुई (jamui lok sabha seats 2024) में एक जनसभा (pm modi jansabha) को संबोधित किया है… इस दौरान उन्होंने आरजेडी (rjd) और लालू यादव (lalu yadav) पर जमकर निशाना साधा है… उन्होंने (pm modi) कहा है कि… बिहार में जो काम पिछले 10 सालों में हुए हैं… वो उतना काम कभी नहीं हुआ… ये तो अभी ट्रेलर

है… पिक्चर अभी बाकी है… तो आरजेडी (rjd) पर आरोप लगाया कि… जहां एक तरफ देश सोलर लाइट की तरफ बढ़ रहा है तो… वहीं आरजेडी लालटेन के जलाना चाह रही है…

और पढ़ें