Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं… बीजेपी(bjp) को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA(opposition unity) की तीसरी बैठक मुंबई(opposition meeting mumbai) में होने जा रही है…इस बैठक में इस गठबंधन का कन्वीनर कौन होगा इसका चुनाव(lok sabha election) किया जाएगा…इस बीच यूपी में बसपा सुप्रीमो मायावती(mayawati)… विपक्षी गठबंधन का खेल बिगाड़ते हुए दिखाई दे रही हैं… जी हां…मायावती ने इस गठबंधन का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में मायावती(mayawati) ने INDIA गठबंधन पर क्या कुछ कहा है… और मायावती को लेकर इंडिया गठबंधन(india unity 2024) की क्या रणनीति है…
