Maharashtra Farmers Protest: Nashik -Mumbai के बीच 175 KM Long March स्थगित, सदन में बयान देंगे एकनाथ शिंदे!

Maharashtra Farmers Protest: महाराष्ट्र (maharahtra) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां लॉन्ग मार्च में शामिल 55 साल के किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(cm eknath shinde) ने मृतक किसान के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक किसान की पहचान पुंडलिक अंबादास जाधव के नाम से की गई है. साथ ही किसान नासिक जिले के

अंतर्गत आने वाले डिंडोरी तहसील के माहुदी गांव के रहने वाले था. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर अचानक जाधव की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन जाधव ने अस्पताल(hospital) में भर्ती होने से यह कहते हुए मना कर दिया कि अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से घर चले गए.

और पढ़ें