Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) से पूछताछ से पहले ईडी ने आप मंत्री राज कुमार आनंद(raj kumar anand) से जुड़े 12 परिसरों पर छापेमारी(ed raid) की. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal), जिन्हें कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था, संभवत: सम्मन में शामिल नहीं होंगे। केजरीवाल(arvind kejriwal) का आज चुनावी प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाने का भी कार्यक्रम ह, सुनिए क्या बोले बीजेपी(BJP) प्रवक्ता और AAP नेता