सोनिया से पूछताछ पर कांग्रेस आज फिर पूरे देश में सत्याग्रह करेगी।टाइम्स ऑफ इंडिया (times of india) ने ED सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनिया गांधी ने पूछताछ के दौरान कहा- कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे।
