Congress अध्यक्ष Sonia से आज भी ED जारी रखेगी पूछताछ, कांग्रेस का Satyagrah, 5G Spectrum- लगी बोली

21 जुलाई को 3 घंटे और 26 जुलाई को 6 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बुधवार यानी आज भी ED नेशनल हेराल्ड (national Herald) केस में तीसरे दिन की पूछताछ करेगी। सोनिया से पूछताछ पर कांग्रेस आज फिर पूरे देश में सत्याग्रह करेगी।टाइम्स ऑफ इंडिया (times of india) ने ED सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनिया गांधी ने पूछताछ के दौरान कहा-

कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे। ED सूत्रों ने बताया कि 2 दिन की पूछताछ में सोनिया गांधी से 75 सवाल पूछे गए हैं। पहले दिन करीब 25 सवाल पूछे गए थे।मंगलवार को राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि सोनिया से पूछताछ खत्म होने के बाद इन सांसदों को छोड दिया गया। सभी सांसदों को संसद के पास विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया।

और पढ़ें