दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके; हरियाणा बॉर्डर के नजदीक रहा केंद्र

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली-हरियाणा सीमा के निकट 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस दौरान कहीं भी जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। चाहे भूकंप तड़के सुबह

आया था लेकिन कई लोगों ने इमारतों को हिला देने वाले भूकंप के बारे में ट्वीट किया। एक मिनट तक इस भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसने दिल्ली और इसके आस-पास गुड़गांव और गाज़ियाबाद को भी हिला कर रख दिया। बहुत लोगों ने बताया कि वह भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि वह गहरी नींद से भी जाग गए। इससे पहले बुधवार को पंजाब के जालंधर में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

और पढ़ें