Earthquake in Nepal: नेपाल में देर रात आए भूकंप से भारी तबाही की खबर, DY Chandrachud नए CJI

Morning News: कल रात भूकंप (earthquake) के तेज झटकों से उतर प्रदेश कांप गया। मंगलवार रात उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के गोरखपुर (gorakhpur), लखनऊ (Lucknow), कानपुर (kanpur), बरेली (Bareilly), वाराणसी (varanasi) प्रयागराज (prayagraj), गाजियाबाद (ghaziabad), मुरादाबाद (moradabad) सहित कई जिलों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां पहला भूकंप रात 8:52 पर महसूस किया गया, वहीं, दूसरा भूकंप रात 1:57 बजे महसूस किया गया। पहले भूकंप की

तीव्रता रिक्टर पैमाने (rector scale) पर 4.9 थी। और दूसरे की तीव्रता 6.3 थी। बताया जा रहा है की दूसरा भूकंप काफी तेज था। इसके झटके कई शहरों में महसूस किए गए। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (national centre for seismology) के अनुसार, इसका केंद्र उत्तराखंड के पास नेपाल का कालूखेती रहा। भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। आधी रात भूकंप के झटकों से कई लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। दहशत की वजह से काफी देर तक लोग रात में सड़कों पर ही खड़े दिखाई दिए

और पढ़ें