संसद के आने वाले मानसून सत्र को लेकर उपराष्ट्रपति और राज्सभा के सभापति Venkaiah Naiduऔर लोकसभा अध्यक्ष Om Birla के बीच बातचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरान राज्यसभा के साथ सेन्ट्रल हॉल में लोकसभा की बैठक आयोजित करने सहित कई विकल्पों पर विचार किया गया। इसमें Virtual Parliament यानी Online Parliament की कार्यवाही की संभावना जैसे विषयों एवं विकल्पों के बारे में भी चर्चा की।