दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीयूएसयू) के नवनिर्वाचित पैनल—अध्यक्ष आर्यन मान (एबीवीपी), उपाध्यक्ष राहुल झांसला (एनएसयूआई) और संयुक्त सचिव दीपिका झा (एबीवीपी)—ने द इंडियन एक्सप्रेस के आईडिया एक्सचेंज में छात्र कल्याण, कैंपस शासन और अपनी मूल राजनीतिक दलों से संबंधों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और आगामी कार्यकाल की योजनाओं पर गहन अंतर्दृष्टि साझा की, जो जेन जेड छात्रों की राष्ट्रीय राजनीति में कम रुचि और छात्र राजनीति में पैसा-बल की भूमिका जैसे मुद्दों को भी दोहराया, देखिये वीडियो
The newly elected DUSU panel, led by President Aryan Maan (ABVP), Vice President Rahul Jhansla (NSUI), and Joint Secretary Deepika Jha (ABVP), spoke with The Indian Express’ Idea Exchange about pressing concerns at Delhi University. The panel discussed student welfare, campus governance, and the dynamics of their relationship with their parent political parties, offering insights into their priorities and plans for the upcoming tenure.