देशभर में सादगी के साथ दशहरा (Dussehra) का पर्व मनाया गया। इस साल कोरोना वायरस (CORONA)के चलते कई सावधानियों के साथ इस त्योहार मनाया गया है। राणव दहन के दौरान लोग मॉस्क (Mask) और शारीरिक दूरी (Social Distensing) का ध्यान भी रखते नजर आए।
देशभर में सादगी के साथ दशहरा (Dussehra) का पर्व मनाया गया। इस साल कोरोना वायरस (CORONA)के चलते कई सावधानियों के साथ इस त्योहार मनाया गया है। राणव दहन के दौरान लोग मॉस्क (Mask) और शारीरिक दूरी (Social Distensing) का ध्यान भी रखते नजर आए।
Loading…
Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

पटियाला हाउस कोर्ट के NIA जज प्रशांत शर्मा के समक्ष एनआईए के विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) राहुल त्यागी ने कहा, “हमारे पास संगठन के खिलाफ सबूत हैं… एक संरक्षित गवाह ने हमें बताया कि पीएफआई कक्षाओं में यह सिखाता था कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध करता है, तो ‘ध्यान उत्तर पर केंद्रित होगा’ और उस समय, वे दक्षिण से हमला करेंगे और ‘दक्षिण भारत पर कब्जा कर लेंगे’।”