सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील दुष्यंत दवे ने जनसत्ता.कॉम के कार्यक्रम बेबाक में न्यायपालिका की कई खामियों और उसके कारणों पर विस्तार से बात की। जनसत्ता.कॉम के संपादक विजय कुमार झा के सवालों के जवाब देते हुए दवे ने जजों की नियुक्ति में गड़बड़ी, न्याय मिलने में देरी, न्याय प्रक्रिया की खामियों, रोस्टर विवाद सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।