Yamuna river in delhi: हथिनी कुंड बैराज(hathni kund barrage )से पानी छोड़े जाने के बाद से दिल्ली में यमुना नदी(yamuna river flood) का वाटर लेवल बढ़ने लगा है… इसे लेकर दिल्ली सरकार(delhi government) ने सावधानी बरतते हुए लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है… इस बारे में आतिशी(atishi) ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज(hathini kund delhi) से हर घंटे तकरीबन 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है… अब इसकी संख्या 3 लाख क्यूसेक तक पहुंच गई है…