Dubai Flood Viral Video: दुबई बाढ़ (dubai flood) के पानी में डूब गया है। बारिश (dubai rain) ने ऐसा कहर मचाया है, हाल देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह दुबई शहर है। दरिया और समुद्र जैसे हालात हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (dubai flood viral video) हो रहे हैं, दुबई (dubai) की गिनती दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक के तौर पर होती है. हालांकि, शहर में हुई जबरदस्त बारिश ने इसे घुटने पर ला दिया है. चारों ओर पानी ही पानी भरा (dubai flood news) हुआ है.