Indigenous Air Defense System: अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक हुआ तो भारत (India) के पास रूसी (Russia) एस 400 (S400) और इजराइली (Israel) आयरन डोम (Iron Dome) की तर्ज पर अपना खुद का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम होगा। डीआरडीओ (DRDO) अगले पांच सालों में यानि कि 2028-29 तक अपनी लंबी दूरी की एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करने के लिए तैयार है। ‘प्रोजेक्ट कुश’ (Project Kush) के तहत विकसित हो रही स्वदेशी लंबी दूरी की सतह से हवा (Surface to Air) में मार करने वाले इस डिफेंस सिस्टम की क्षमता रूस के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और आयरन डोम (Iron Dome) के बराबर क्षमता होगी।