पैसे बदलवाने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि जो भी व्यक्ति पैसे बदलवाने आएगा उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी जैसी कि वोट के समय लगाई जाती है। इसी पर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय को लिखकर कहा कि बैंकों में अमिट स्याही न लगाई जाए। चुनाव आयोग ने चिंता ज़ाहिर की है कि कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं,
यह स्याही उन लोगों की उंगली पर लगाई जाती है, जो एक बार वोट डाल चुके होते हैं। ऐसे में यह एक समस्या पैदा हो जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहीं मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में 19 नवंबर को उपचुनाव आयोजित होने वाले हैं। खबरें हैं कि भ्रम से बचने के लिए पैसे बदलवाने वालों के दाएं हाथ पर स्याही का निशान लगाया जा रहा है। वहीं चुनावों के वक्त बाएं हाथ पर स्याही लगाई जाती है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैंकों से बदलवाने के वक्त ग्राहकों की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी, साथ ही सरकार ने अब नोट बदलवाने की सीमा को 4500 रुपए से घटाकर 2000 रुपए कर दिया है।
… और पढ़ें