Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग तीन साल से भी ज्यादा समय से चल रही है। अमेरिका एक बार फिर से यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को patriot air defense missile भेजने जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कड़ी नाराजगी जाहिर भी की है। वाशिंगटन के बाहर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम उन्हें पैट्रियट्स भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है, क्योंकि पुतिन ने वाकई बहुत से लोगों को चौंका दिया है।