US Deportation: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में कई नीतियों में अचानक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं में से एक बड़ा बदलाव H-1B वीज़ा (H1b Vista) और H-4 वीज़ा (H4 Visa) से जुड़े नियमों में किया गया है, जिससे 1 लाख से ज्यादा भारतीय युवा डिपोर्टेशन (US Deportation) के खतरे का सामना कर रहे हैं।