Donald Trump Speech: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कांग्रेस (donald trump on congress) में संबोधन के दौरान जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बैनर और नारों के साथ हंगामा किया। सीनेटर अल ग्रीन को ट्रंप का भाषण बाधित करने पर जबरदस्ती हटा दिया गया। कई सीनेटरों ने एलन मस्क और ट्रंप पर निशाना साधते हुए “Musk Steals”, “This Is Not Normal” और “False” जैसे संदेश लिखे प्लेकार्ड लहराए।