Donald Trump 2.0 : Mexico बॉर्डर विवाद हुआ तेज़, VISA नियमों के डर से Indian Students छोड़ रहे Jobs

Donald Trump 2.0: डोनाल्ड ट्रंप ने कई नए और विवादित फैसले लेकर अमेरिकी राजनीति की दिशा बदलने की कोशिश की है। आइए जानते हैं उनके कुछ बड़े फैसलों के बारे में। ट्रंप ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर आने वाले अप्रवासियों की एंट्री को “रोकने और हटाने” के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इसे “अमेरिका की संप्रभुता पर हमला” बताते हुए इसे राष्ट्रीय आपातकाल घोषित

कर दिया। इसके तहत उन्होंने मेक्सिको के साथ दीवार बनाने की योजना को फिर से शुरू करने की बात कही है।

और पढ़ें