अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध रुकवाया था। ट्रम्प का यह बयान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर हुई बातचीत के 12 घंटे बाद आया है। जो बातचीत फोन कॉल पर करीब 35 मिनट तक चली थी. दरअसल विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बात की जानकारी मीडिया में दी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के कहने पर ही भारत ने सीजफायर किया था। साथ ही भारत कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा।