अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब दुनियाभर के देशों से आने वाले सामान पर टैरिफ का ऐलान किया था. उस वक्त मार्केट एक्सपर्ट्स ने ये चेतावनी दी थी कि ट्रंप के टैरिफ की मार अमेरिका के आम आदमी की कमर तोड़कर रख देगी क्योंकि, प्रोडक्ट पर बढ़ी हुई टैरिफ ड्यूटी से ज़रूरी चीज़ों के दाम बढ़ जाएंगे. इंपोर्टर इस लागत को आम जनता के ऊपर डाल देगा यानिकी किसी भी सामान पर लगाई गई टैरिफ ड्यूटी को जनता को ही भुगतना होगा. ट्रंप का टैरिफ लागू होते ही अमेरिका में ज़रूरी चीज़ों के दाम आसमान छूने लगे थे.आम आदमी महंगाई की मार में पिस रहा था, जिसे देखकर अब राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, ट्रंप ने करीब 200 खाने-पीने और कृषि प्रोडक्ट पर टैरिफ वापस लेने का ऐलान किया है. इस लिस्ट में कॉफी, बीफ, केले, संतरे का जूस और कई तरह के मसाले हैं. इसके अलावा, फूड प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले कई तरह का सामान भी शामिल है, जिनसे टैरिफ हटा लिया गया है.
