Donald Trump Oath: शपथ ग्रहण समारोह में कौन शामिल Xi Jinping को न्योता, PM Modi को क्यों नहीं ?

Donald Trump Oath: 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने 12 जनवरी को जारी एक आधिकारिक बयान में दी।  

#USPresident #DonaldTrump #InaugurationDay2025 #sjaishankar #TrumpInauguration #USPresidency
और पढ़ें