अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पदभार संभालने के पहले ही दिन एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अलग होने का निर्णय लिया। ट्रम्प का कहना था कि WHO ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने में असफलता दिखाई, और इसके अलावा संगठन में सुधारों को लागू करने में विफलता, राजनीतिक दबावों से स्वतंत्रता की कमी, और अमेरिका से भारी वित्तीय मांगों को भी उनके इस कदम के कारण माना गया। हालांकि, ट्रम्प का यह निर्णय चौंकाने वाला नहीं था, क्योंकि उन्होंने पहले ही इस बारे में चेतावनी दी थी और 2020 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को इस निर्णय के बारे में सूचित भी किया था।