रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को मुलाकात करने वाले हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यह काफी अहम मुलाकात होगी। यह मुलाकात अमेरिका के अलास्का में होगी। वहीं मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ मेरी मीटिंग होने वाली है और मीटिंग के अंत में या यूं कहें कि पहले 2 मिनट में ही पता चल जाएगा कि डील की जा सकती है या फिर नहीं।