अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रंप इस हद तक गुस्से में हैं कि उनके आदेश पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि अगर उनकी गतिविधियां नहीं रुकतीं, तो वे उनकी जिंदगी को नरक से भी बदतर बना देंगे। साथ ही, ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी है, जिनके समर्थन से हूती विद्रोही ये हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान को हूतियों का समर्थन तुरंत बंद करना होगा।