BRICS Summit 2025: BRICS देशों को ट्रंप ने फिर दी चेतावनी, अमेरिका के डर की असली वजह!

Donald Trump On BRICS:डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से… अमेरिका को मजबूत करने के लिए कई देशों को टैरिफ (trump tariffs) लगाने की धमकी दे रहे हैं। इसमें ब्रिक्स (brics) के देश ब्राजील,रूस, इंडिया,चीन और साउथ अफ्रीका समेत 10 देश शामिल हैं। अमेरिका को डर है कि ये सभी देश अलग करेंसी लाकर दुनियाभर में डॉलर को कमजोर कर सकते हैं। यही वजह है कि ट्रंप

बार-बार ब्रिक्स को धमकी दे रहे हैं।

और पढ़ें