अनीस से मुलाकात के बाद अबू सलेम की जिंदगी बदल गई और यहीं से शुरू हुई ‘सलिमवा’ की डॉन अबू सलेम बनने की कहानी। 12 मार्च 1993 को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर 12 बम विस्फोट हुए, जिसमें करीब 257 लोगों की मौत हो गई और 713 लोग घायल हुए। इस बम ब्लास्ट में अबू सलेम का नाम आया। उसके बाद वो फरार ही रहा। 2002 में भारत ने उसे लिस्बन में पकड़ लिया।