Dombivili Chemical Factory में बॉयलर फटने के बाद मजदूरों ने बताया आंखों देखा हाल | Jansatta

Dombivili Blast LIVE: हाराष्ट्र के डोंबिवली में बड़ा हादसा (dombivili factory blast) हुआ है। यहां के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री (dombivili chemical factory) में बॉयलर फटने से आग लग गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसके आसपास स्थित बिल्डिंगों के शीशे टूट गए हैं। इस घटना (dombivili blast) में करीब 5 मजदूर घायल हुए हैं। वहीं कंपनी के पास खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। जानकारी

के मुताबिक अभी भी कंपनी में छोटे-छोटे धमाके (dombivili blast) हो रहे हैं। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में देखिये इन मजदूरों ने घटनाक्रम के दौरान क्या कुछ किया।

और पढ़ें