दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली सफर करने वालों को मिली राहत फिलहाल जारी रहेगी। दिल्ली नोएडा फ्लाइवे फिलहाल टोल फ्री रहेगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को जारी रखने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कैग को टोल कंपनी के खातों की जांच के लिए 8 हफ्तों का और वक्त दिया है। दरअसल इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कैग
से स्पेशल रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन कैग ने कोर्ट को बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है और उसे कुछ वक्त चाहिए। और इसलिए कोर्ट ने कैग को 8 हफ्तों का वक्त िदया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कैग बताए कि टोल बनाने में कितना खर्च आया और कंपनी अब तक कितना टोल वसूल चुकी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने टोल वसूलने पर लगी रोक हटाने से भी इंकार कर दिया था। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही DND को टोल फ्री करने का आदेश दे चुका है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि DND पर टोल की अवैध वसूली हो रही है। कंपनी कॉस्ट से ज्यादा वसूल चुकी है और इस फैसले के खिलाफ कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
… और पढ़ें