दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली और नोएडा को आपस में जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइवे पर अब पैसे नहीं लगेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएनडी टोल फ्री करने का आदेश दे दिया है। हाईकोर्ट ने डीएनडी पर लग रहे टोल को अवैध वसूली करार दिया है। अदालत ने सरकार से टोल वसूले जाने पर रोक लगाने को कहा है। चार साल की
सुनवाई के बाद अब डीएनडी मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुनाया है। दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे को टोल फ्री किए जाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। साल 2001 में डीएनडी पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। इससे पहले इसे बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण और नोएडा टोल ब्रिज कंपनी के बीच समझौता हुआ था। डीएनडी पर टोल वसूलने वाली कंपनी हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
… और पढ़ें