राम की नगरी अयोध्या सजकर तैयार है और अब से कुछ देर में राम मंदिर की नींव पड़ जाएगी। अयोध्या में बीते दिन से ही दीवाली मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी मंदिर में वो पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद शुभ मुहूर्त में पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे।