देश की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि NDA में एकबार फिर विरोध होना शुरु हो गया है… एनडीए की सबसे पुरानी पार्टी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने किसानों के मुद्दे पर एनडीए से अलग होने की धमकी दी है… आकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (sukhbir singh badal) ने कहा है कि किसानों से बढ़कर हमारे लिए मंत्री पद और गठबंधन नहीं है…. यदि केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय करेगी तो हम अपना गठबंधन और मंत्री पद दोनों छोड़ सकते है…. तो आइए जानते इस रिपोर्ट में आखिर किस बात से एनडीए की सबसे पुरानी पार्टी केंद्र सरकार से नाराज है….