UP By Election: महाराष्ट्र (maharashtra) और झारखंड (jharkhand) के साथ ही यूपी में उपचुनाव (up by election) का भी ऐलान हो चुका है… उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, फाइनल नतीजे 23 नवंबर को आ जाएंगे… तारीख का ऐलान होने के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा (bjp) के साथ ही समाजवादी पार्टी (samajwadi party) , कांग्रेस (congress), बहुजन समाज पार्टी (bahujan samaj party) ने कमर कस ली है… सपा ने कई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.. वहीं सपा ने करहल सीट से तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav) को टिकट दे चुकी है.. वहीं साथ में तेज प्रताप को जिताने के लिए अखिलेश (akhilesh yadav) से लेकर डिंपल (dimple) जो तोड़ मेहनत कर रहे हैं..