Arun Shourie on Andh Bhakti: पूछा गया कभी बीजेपी में आने का अफसोस हुआ ? तो पूर्व मंत्री अरुण शौरी ने कह दी अंध भक्ति वाली बात

जब देश में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब उनके विनिवेश मंत्री और अपने दौर के दिग्गज पत्रकार अरुण शौरी अक्सर सुर्खियों में रहते थे। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकारी हिस्सेदारी कम करने की वो कोशिश आगे चलकर भारत की नई आर्थिक नीति का आधार बनी…उस दौरान अरुण शौरी, तत्कालिन पीएम अटल जी के खास माने जाते थे…यही वजह है कि जब उनसे अटल दौर में बीजेपी

और आज की बीजेपी के बीच तुलना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जो कई लोगों को चौंका सकता है।

और पढ़ें