इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस को लेकर संसद की संबंधित समिति ने एयरलाइन और DGCA के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई है। सूत्रों के मुताबिक, समिति इंडिगो के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। डीजीसीए और इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश हुए, लेकिन सवालों के स्पष्ट और ठोस जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद समिति ने 15 दिन बाद दोबारा पेश होने का निर्देश दिया है। समिति के सामने इंडिगो की ओर से COO की अगुवाई में अधिकारियों की टीम पेश हुई, जबकि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से सचिव समीर कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। यह मामला यात्रियों की सुरक्षा, संचालन में खामियों और जवाबदेही से जुड़ा बताया जा रहा है।
