Demolition Notice In civil lines : दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. इस दौरान भारी हंगामा हुआ. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें बेघर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की तरफ से कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक यहां से हटाया नहीं जा सकता है. कई प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि रात के 2 बजे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ऐसे में वो लोग जाएं तो कहां जाएं? पुलिस ने इन लोगों की एक न सुनी. जो लोग ध्वस्तीकरण के आदेश का विरोध कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. यहां से कोई भी परिवार जाने को तैयार नहीं है.