Ground Report: 31 Dec को स्विग्गी, जेप्टो, जोमाटो, ब्लिंकिट Delivery Boys Strike पर क्यों है ?

Gig Workers की शिकायत है कि पिछले 3-4 महीनों से पैसे बहुत कम मिल रहे हैं, 13-15 घंटे काम करने पर भी सिर्फ ₹1200-1500 बनते हैं, जो पेट्रोल खर्च काटने के बाद मुश्किल से गुजारा चलाते हैं। ठंड में काम करना मुश्किल है, प्रति ऑर्डर कम पेमेंट मिलता है (उदाहरण दिखाते हुए), 10 मिनट डिलीवरी का प्रेशर एक्सीडेंट का खतरा बढ़ाता है, आईडी ब्लॉकिंग से नौकरी जाने का डर रहता है, इंश्योरेंस सिर्फ 1-2 लाख का है, कंपनी कोई सपोर्ट नहीं करती। वो कहते हैं ऊपर वाले खुद एक बार काम करके देखें, किसी का ध्यान नहीं जाता उनकी समस्याओं पर।

Delivery Boy Strike:  India में 31 दिसंबर 2025 को स्विगी, ब्लिंकिट, ज़ोमैटो, ज़ेप्टो, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी बॉयज हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल पूरे देश में है और न्यू ईयर की पार्टी के लिए ऑर्डर देने वालों को परेशानी हो सकती है। हड़ताल की वजह यह है कि डिलीवरी करने वाले लड़के अपनी समस्याओं से तंग आ चुके हैं।